JEE Advanced परीक्षा को लेकर इस लेख में बहुत ही महत्वपूर्ण अपडेट हमने दिया है। जानकारी के लिए आपको बता दे की परीक्षा 18 मई से आयोजित किया जाएगा। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 11 मई तक आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज कर दिया जाएंगे। JEE Advanced 2025 प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अभी भी चल रही है और रजिस्ट्रेशन करवाने की अंतिम तिथि 2 मई 2025 तक है। परीक्षा फीस जमा करने के लिए अंतिम तिथि 5 मई 2025 तक रहेगा।
JEE Advanced के लिए लगभग अढ़ाई लाख से अधिक स्टूडेंट चुने गए हैं और सभी स्टूडेंट अब परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं। उन लोगों को आवेदन की अंतिम तिथि से पहले जाकर आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। 2024 की जेईई एडवांस्ड की परीक्षा को आईआईटी मद्रास के द्वारा 26 में 2024 को आयोजित किया गया था। 2024 परीक्षा का रिजल्ट 9 जून 2024 को सुबह के 10:00 बजे जारी किया गया था। इस साल जेईई एडवांस्ड की परीक्षा को आईआईटी कानपुर के द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
जेईई एडवांस्ड की परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों आवेदन 2 मई तक ही कर सकते हैं। आवेदन समाप्त होने के बाद परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र को 11 मई 2025 तक जारी कर दिया जाएगा। और जारी किए गए आधिकारिक परीक्षा शेड्यूल के अनुसार परीक्षा को 18 मई 2025 से आयोजित किए जाएंगे।
जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए योग्यता
जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा के लिए केवल वही उम्मीदवार योग है जो जेईई मेंस की परीक्षा को पास किया है और टॉप 2.5 लाख पास परीक्षार्थियों में शामिल है। इसके अलावा 2024 या 2025 की इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित विषय के साथ उत्तीर्ण हुआ है।
कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 75% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए या कक्षा 12वीं के बोर्ड परीक्षा में उम्मीदवारों को टॉप 20 परसेंटाइल छात्रों में शामिल होना होगा। वही अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कक्षा 12वीं में 65% अंक होना चाहिए।
फॉरेन कैंडिडेट्स के लिए जेईई एडवांस्ड 2025 की रजिस्ट्रेशन की तिथि 7 अप्रैल 2025 से 2 मई 2025 तक दिया गया है।
परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां
रजिस्ट्रेशन शुरुआत : 7 अप्रैल 2025 (फॉरेन कैंडिडेट्स के लिए), 23 अप्रैल 2025
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि: 2 मई 2025 तक
शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 5 मई 2025
प्रवेश पत्र जारी तिथि: 11 मई 2025
परीक्षा की तिथि: 18 मई 2025
रिजल्ट की तिथि: 2 जून 2025
जेईई एडवांस्ड परीक्षा के पूरा कार्यक्रम तथा तिथियां की जानकारी ऊपर दे दिया गया है। आप परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन से लेकर रिजल्ट तक के डेट के बारे में पहले ही जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अगर आपके मन में परीक्षा को लेकर किसी भी प्रकार के सवाल है तो आप सभी हमारे साथ जुड़े रह सकते हैं। इस वेबसाइट पर जेईई एडवांस्ड परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण अपडेट हमेशा सबसे पहले शेयर किया जाता है।
Read Also:
10वीं कक्षा के बाद यह दो करियर ऑप्शन चुने, अच्छी सैलरी और कंफर्ट Job मिलेगी
आज से 15 जून तक बंद रहेंगे स्कूल, शिक्षा विभाग ने गर्मी की छुट्टी की घोषणा की
JAC कक्षा 10वीं 12वीं रिजल्ट आज घोषित, परिणाम आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर चेक करें