Bihar Police Constable Online Test

Bihar Police Constable Online Test: बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए Bihar Police Constable Online Test प्रैक्टिस के लिए इस पेज में उपलब्ध कराया गया है। इस Bihar Police Constable Online Test में टोटल 100 प्रश्न है इन 100 प्रश्नों के उत्तर प्रश्न के नीचे दिया गया है। प्रश्न का उत्तर देखने के लिए आपको Show Answer बटन पर क्लिक करना होगा और उसे प्रश्न का उत्तर देखने को मिल जाएगा।

आपको बता देना चाहते हैं, इस तरीके से Bihar Police Constable Online Test का रिवीजन करने से आपको बिहार पुलिस में आने वाले सभी जीके जीएस प्रश्नों के रिवीजन तो होंगे ही, इसके अलावा मैथमेटिक्स तथा अन्य प्रकार के प्रश्नों का भी रिवीजन हो जाएगा। अगर आप बिहार पुलिस कांस्टेबल में सिलेक्शन के लिए सोच रहे हैं तो अब आप अपनी तैयारी ऑनलाइन माध्यम से भी अच्छी तरीके से कर सकते हैं। यह वेबसाइट आप लोगों को बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी में सबसे अधिक मदद कर सकता है। 

Bihar Police Constable Online Mock Test

1. किस क्रिकेट टीम ने रणजी ट्रॉफी 2022-23 जीती ?

(A) उत्तराखंड क्रिकेट टीम
(B) कर्नाटक क्रिकेट टीम
(C) सौराष्ट्र क्रिकेट टीम
(D) मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम

Show Answer
Answer: ⇒ C

2. भारतीय सांख्यिकीय संस्थान (ISI) कहाँ स्थित हैं ?

(A) नई दिल्ली
(B) मुम्बई
(C) चेन्नई
(D) कोलकाता

Show Answer
Answer: ⇒ D

3. समान रासायनिक गुण वाले दो तत्वों के लिए निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प सही है?

(A) तत्वों में संयोजी इलेक्ट्रॉनों की संख्या भिन्न होगी ।
(B) तत्वों के परमाणु द्रव्यमान भिन्न होंगे।
(C) तत्वों में संयोजी इलेक्ट्रॉनों की संख्या समान होगी ।
(D) तत्वों के परमाणु द्रव्यमान समान होंगे।

Show Answer
Answer: ⇒C

4. ……… आवर्त सारणी का सर्वाधिक विद्युत ऋणात्मक तत्व है।

(A) फ्लोरीन
(B) ब्रोमीन
(C) आयोडीन
(D) क्लोरीन

Show Answer
Answer: ⇒A

5. निम्न में से किसने कहा था कि ” धर्म न पुस्तकों में है, न बौद्धिक विकास में और न तर्क में, तर्क, सिद्धांत, पुस्तकें और धार्मिक क्रियाएँ आदि केवल धर्म के सहायक है, धर्म आत्म-ज्ञान में है” ।

(A) राजा राममोहन राय
(B) केशवचंद्र सेन
(C) दयानंद सरस्वती
(D) स्वामी विवेकानंद

Show Answer
Answer: ⇒D

6. Choose the passive form-

I shall write a letter.

(A) A letter is writing by me.
(B) A letter will be written by me.
(C) A letter has written to me.
(D) A letter has been written by me.

Show Answer
Answer: ⇒ B

7. Sum and substance means-

(A) Outline
(B) Theme
(C) Conclusion
(D) Gist

Show Answer
Answer: ⇒D

8. Using of new words means-

(A) Coinage
(B) Neologism
(C) Vocabulary
(D) Malapropism.

Show Answer
Answer: ⇒ B

9. Transform the sentence given below.

He is too late for the train.

(A) He is so late,
(B) He is so late that he can’t catch.
(C) He is very late.
(D) He could not catch.

Show Answer
Answer: ⇒B

10. Choose the correctly spelt word.

(A) Infrastructure
(B) Infrastructur
(C) Imfrastructure
(D) Infrastracture

Show Answer
Answer: ⇒A

11. थोरियम, क्यूरियम और यूरेनियम ……… हैं।

(A) धातु
(B) रेडियोएक्टिव तत्व
(C) अक्रिय अणु
(D) उपधातु

Show Answer
Answer: ⇒ B

12. में एक ऐसा एकल चार्ज परमाणु या परमाणु समूह शामिल हो सकता है जिसमें शुद्ध चार्ज होता है।

(A) इलेक्ट्रॉन
(B) आयन
(C) प्रोटॉन
(D) न्यूट्रॉन

Show Answer
Answer: ⇒ B

13. अवतल दर्पण की फोकसी लंबाई होती है।

(A) धनात्मक
(B) शून्य
(C) अपरिमित
(D) ॠणात्मक

Show Answer
Answer: ⇒D

14. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?

(A) वृषण – शुक्रनली
(B) अग्न्याशय ग्लिसन सम्पुट
(C) वृक्क – वृक्काणु
(D) यकृत- कुफ्फर कोशिका पित्त

Show Answer
Answer: ⇒B

15. दो परस्पर प्रभाव डालने वाली वस्तुओं के बीच बिना किसी भौतिक संपर्क के बिना होता है।

(A) संपर्क बल
(B) यांत्रिक बल
(C) क्षेत्रीय बल
(D) पेशीय बल

Show Answer
Answer: ⇒ C

16. ‘रसोइया’ में प्रत्यय है-

(A) या
(B) इया
(C) आ
(D) रस

Show Answer
Answer: ⇒ B

17 … निम्न में दीर्घ स्वर है-

(A) इ
(B) ई
(C) एै
(D) 37

Show Answer
Answer: ⇒B

18. रीतिकाल के कवि हैं-

(A) जयशंकर प्रसाद
(B) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
(C) बिहारी
(D) पंत

Show Answer
Answer: ⇒C

19. ‘उसने कहा था’ के लेखक-

(A) गोस्वामी जी
(B) चंद्रधर शर्मा गुलेरी
(C) प्रेमचंद
(D) भगवान दास

Show Answer
Answer: ⇒ B

20. वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध शब्द हैं-

(A) पुज्य
(B) परिक्षण
(C) प्रान
(D) परीक्षा

Show Answer
Answer: ⇒ D

21. ताप एवं दाब की समान परिस्थितियों में निम्न गैसों में से कौन-सी गैस में, ध्वनि का वेग अधिकतम होगा ?

(A) हाइड्रोजन
(B) नाइट्रोजन
(C) ऑक्सीजन
(D) क्लोरीन

Show Answer
Answer: ⇒A

22. निम्न भौतिक राशियों में से कौन सी मूलभूत राशि नहीं है ?

(A) ज्योति तीव्रता
(B) ऊष्मागतिकीय ताप
(C) विद्युतधारा
(D) कार्य

Show Answer
Answer: ⇒D

23. एक माइक्रोन का नैनोमीटर के साथ अनुपात है-

(A) 103
(B) 10-3
(C) 10-6
(D) 10-9

Show Answer
Answer: ⇒A

24. निम्न में से कौन-सी मात्रकविहीन राशि है ?

(A) दाब प्रवणता
(B) विस्थापन प्रवणता
(C) बल प्रवणता
(D) वेग प्रवणता

Show Answer
Answer: ⇒ B

25. 102 प्रतिरोध के तार के सिरों पर जब 20V का विभवान्तर आरोपित किया जाता है तो 2 मिनट में इस तार में प्रवाहित आवेश होगा-

(A) 120 C
(B) 240 C
(C) 20 C
(D) 4 C

Show Answer
Answer: ⇒B

26. संलग्न परिपथ में 32 प्रतिरोध के सिरों पर विभव पतन है—

(A) 1V
(B) 1.5 V
(C) 2V
(D) 3V

Show Answer
Answer: ⇒ A

27. एक विद्युत बल्ब को 60° पर झुके दो समतल दर्पणों के बीच रखा गया है। इस बल्ब के कितने प्रतिबिम्ब दिखेंगे ?

(A) 6
(B) 2
(C) 5
(D) 4

Show Answer
Answer: ⇒C

28. एक माध्यम का अपवर्तनांक घर्षण गुणांक μ है। आपतन कोण का मान अपवर्तन कोण से दुगुना है। आपतन कोण होगा-

Show Answer
Answer: ⇒C

29. प्रकाश के वेग का क्रम काँच, हीरा एवं जल में होगा—

(A) Vd > Vg > Vw
(B) Vd < Vg < Vw
(C) Vg > Vg > Vw
(D) Vg > Vd > Vw

Show Answer
Answer: ⇒ B

30. वो बड़ी से बड़ी संख्या बताएं, जिससे संख्या 200 और 432 को विभाजित करने पर क्रमश: 2 और 3 शेष रहे।

(A) 8
(B) 33
(D) 24
(C) 44

Show Answer
Answer: ⇒ B

31. दिया गया वेन आरेख कुल 50 छात्रों को दिखाता है, जो तीन विभिन्न परीक्षाओं A, B और C में बैठे। सभी कम से कम एक परीक्षा में उपस्थित हुए। इनमें से कितने वास्तव में किसी एक परीक्षा में बैठे हैं ?

(A) 32
(B) 20
(C) 18
(D) 13

Show Answer
Answer: ⇒ D

32. शृंखला में अगली संख्या ज्ञात कीजिए ।

9, 18, 54, 216, 1080,

(A) 6200
(B) 6490
(C) 6480
(D) 6400

Show Answer
Answer: ⇒ C

33. एक समबाहु त्रिकोण की ऊंचाई एक वर्ग के विकर्ण के एक तिहाई के बराबर है। त्रिकोण और वर्ग के क्षेत्रों के मध्य अनुपात क्या है?

(A) 2:9√3
(B) √3 : 6
(C) 3:4√3
(D) √3: √2

Show Answer
Answer: ⇒ A

34. यदि sinΦ = √3/2 है, तो (cosecΦ+ cotΦ) का मान ज्ञात कीजिए ।

(A) 2√3/3
(B) √3
(C) 2√3
(D) 2+√3

Show Answer
Answer: ⇒ B

35. 9 cm प्रत्येक भुजा वाली एक वर्गाकार प्लेट से, इसके सभी कोनों से 0.25 cm2 क्षेत्र वाले वर्ग के टुकड़े काटे गये हैं और शेष प्लेट को एक खुले के शीर्ष वाला क्यूबॉयड बनाने के लिए काटे गए किनारों के साथ जोड़ा जाता है। इस खुले शीर्ष वाले क्यूबॉयड का आयतन ….cm 3 होगा।

(A) 30
(B) 32
(C) 36
(D) 34

Show Answer
Answer: ⇒B

36. किसी समकोण त्रिभुज में समकोण बनाने वाली दो भुजाओं की लंबाईयों 7 cm और 24 cm है। विकर्ण की लंबाई क्या है ?

(A) 25 cm
(B) 27.5 cm
(C) 31 cm
(D)√168 cm

Show Answer
Answer: ⇒ A

37. यदि 3x4 – (a + 2)x3 – x2 – 4 का गुणनखंड ( X – 2 ) है, तो a का मान ज्ञात कीजिए ।

(A) 5
(B) –1
(C) 3
(D) 4

Show Answer
Answer: ⇒ C

38. 6 लड़को व 4 लड़कियों के एक समूह से 4 बच्चों का चयन करना है । कितने भिन्न प्रकार से उनका चयन किया जा सकता है जिससे समूह में कम से कम एक लड़का अवश्य रहे ?

(A) 159
(B) 205
(C) 196
(D) 209

Show Answer
Answer: ⇒ D

39. प्रथम 10 प्राकृतिक संख्याओं का माध्य (mean) ज्ञात कीजिए ।

(A) 6.5
(B) 5.5
(C) 7.5
(D) 8.5

Show Answer
Answer: ⇒B

40. सिंधु घाटी सभ्यता का पत्तन नगर (बन्दरगाह) कौन-सा है ?

(A) कालीबंगन
(B) लोथल
(C) रोपड़
(D) मोहनजोदड़ो

Show Answer
Answer: ⇒ B

41. शिवाजी ने मुगलों को किस संधि ( Treaty) के द्वारा किलों को हस्तान्तरित किया ?

(A) चित्तौड़
(B) पुणे
(C) पुरन्दर
(D) टोरना

Show Answer
Answer: ⇒ C

42. निम्नलिखित में से किस पर अकबर की विजय होने की स्मृति में बुलन्द दरवाजे का निर्माण किया गया था ?

(A) मालवा
(B) दक्कन
(C) बंगाल
(D) गुजरात

Show Answer
Answer: ⇒D

43. नील की खेती करने वालों के विरुद्ध विद्रोह को प्रदर्शित करने वाले नाटक ‘नील दर्पण’ के लेखक कौन थे ?

(A) दीनबन्धु मित्र
(B) बकिमचन्द्र चटर्जी
(C) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(D) नवीनचन्द्र सेन

Show Answer
Answer: ⇒ A

44. निम्नलिखित में से किस युद्ध से भारत में मुगल राज्य की नींव पड़ी ?

(A) प्लासी का युद्ध
(B) तालीकोटा का युद्ध
(C) पानीपत का प्रथम युद्ध
(D) हल्दीघाटी का युद्ध

Show Answer
Answer: ⇒ C

45. भारत में 5वीं शताब्दी के प्राचीन विश्वविद्यालय की स्थापना कहाँ की गई थी ?

(A) वाराणसी में
(B) गया में
(C) नालंदा में
(D) तक्षशिला में

Show Answer
Answer: ⇒C

46. अफ्रीका की कौन-सी नदी मकर रेखा (Tropic Capricorn) को दो बार काटती है ?

(A) कांगो
(B) लिम्पोपो
(C) नाइजर
(D) जैम्बेजी

Show Answer
Answer: ⇒B

47. माउंट एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचने वाली पहली महिला कौन थी ?

(A) बछेंद्री पाल (Bachendri Pal)
(B) जूनको तेबई (Junko Tabei )
(C) अरुणिमा सिन्हा ( Arunima Sinha )
(D) प्रेमलता अग्रवाल (Premlata Agarwal)

Show Answer
Answer: ⇒ B

48. सार्क का सचिवालय कहां स्थित है ?

(A) वॉशिंगटन
(B) काठमांडू
(C) हेग
(D) नई दिल्ली

Show Answer
Answer: ⇒ B

49. भारतीय वस्त्र उद्योगों में इनमें से किसका प्रचुर मात्र में इस्तेमाल किया जाता है ?

(A) सूत
(B) ऊन
(C) कृत्रिम रेशे
(D) पटसन

Show Answer
Answer: ⇒ A

Bihar Police Constable Test Series

50. पर्यावरणी प्रदूषण को किसके द्वारा नियंत्रित किया जा सकता है ?

(A) परमाणु विस्फोटों को रोक कर
(B) विद्युत वाहन विनिर्मित करके
(C) गंदे पानी का उपचार
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer
Answer: ⇒ D

51. भारत में सफेद बाघ के लिए प्रजनन केन्द्र किस राज्य में स्थापित किया गया है ?

(A) महाराष्ट्र में
(C) ओडिशा में
(B) गुजरात में
(D) आंध्र प्रदेश में

Show Answer
Answer: ⇒ C

52. राष्ट्रीय राजमार्ग NH-1 किन स्थानों को जोड़ता है ?

(A) दिल्ली एवं अमृतसर भाया अम्बाला तथा जालंधर
(B) दिल्ली एवं अमृतसर भाया फाजिल्का
(C) दिल्ली एवं कोलकाता भाया मथुरा तथा वाराणसी
(D) दिल्ली एवं मुंबई भाया जयपुर

Show Answer
Answer: ⇒A

53. कौन से लौह-इस्पात संयंत्र की स्थापना जर्मनी के सहयोग से की गई थी ?

(A) टिस्को, जमशेदपुर
(B) एच. एस. एल., राउरकेला
(C) एच. एस. एल., भिलाई
(D) एच. एस. एल., दुर्गापुर

Show Answer
Answer: ⇒ B

54. रबड़ की खेती के लिए आवश्यक तापमान क्या है ?

(A) 25°C
(B) 30°C
(C) 35°C
(D) 45°C

Show Answer
Answer: ⇒ B

55. किस देश के साथ भारत की सबसे लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा स्पर्श करती है?

(A) नेपाल
(B) पाकिस्तान
(C) चीन
(D) बांग्लादेश

Show Answer
Answer: ⇒ D

56. निम्न में से किसके नेतृत्व में ‘लंदन इंडिया सोसायटी’ की स्थापना की गई ?

(A) आनंद मोहन बोस
(B) दादाभाई नौरोजी
(C) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
(D) पी. आनंद चालू

Show Answer
Answer: ⇒ B

57. भारत में पहला जैव- अरक्षित क्षेत्र कहाँ स्थापित किया गया ?

(A) मेघालय में
(B) अंडमान-निकोबार में
(C) रणथम्भौर में
(D) नीलगिरि में

Show Answer
Answer: ⇒ D

58. समकालीन विश्व के लिए निम्नलिखित में कौन-सा कथन सही है?

(A) राजतंत्र विश्व से विलुप्त हो चुका है।
(B) विभिन्न देशों का पारस्परिक संबंध पहले की अपेक्षा अधिक लोकतांत्रिक होता जा रहा है।
(C) विश्व के सभी लोकतांत्रिक देशों के शासक निर्वाचित होते हैं।
(D) विश्व में कहीं भी सैनिक तानाशाही नहीं है।

Show Answer
Answer: ⇒B

59. बिहार सरकार ने नगरों के प्रबंधन के लिए बिहार नगरपालिका अधिनियम किस वर्ष पारित किया?

(A) 2006
(B) 2007
(C) 2008
(D) 2009

Show Answer
Answer: ⇒ B

60. राज्यसभा का पदेन सभापति कौन होता है?

(A) उपराष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) राष्ट्रपति
(D) राज्यसभा का कोई सदस्य

Show Answer
Answer: ⇒ A

61. मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय कहाँ स्थित है

(A) ग्वालियर
(B) इन्दौर में
(C) भोपाल में
(D) जबलपुर

Show Answer
Answer: ⇒ D

62. संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से किस एक के अन्तर्गत संघ की कार्यपालिका शक्तियाँ राष्ट्रपति में निहित हैं ?

(A) अनुच्छेद 51
(B) अनुच्छेद 52
(C) अनुच्छेद 53
(D) अनुच्छेद 54

Show Answer
Answer: ⇒ C

63. भारत के प्रधानमंत्री के सेवानिवृत्त होने की उम्र क्या है?

(A) 60 वर्ष
(B) 70 वर्ष
(C) 80 वर्ष
(D) कोई सीमा नहीं

Show Answer
Answer: ⇒ D

64. भारत के राष्ट्रपति का प्रतिमाह वेतन कितना है ?

(A) 5 लाख
(B) 10 लाख
(C) 7.5 लाख
(D) 4 लाख

Show Answer
Answer: ⇒ A

65. नीति आयोग के अध्यक्ष कौन होते है ?

(A) राष्ट्रपति
(B) आरबीआई गवर्नर
(C) वित्त सचिव
(D) प्रधानमंत्री

Show Answer
Answer: ⇒D

66. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा विशेषज्ञ समिति का गठन किस उद्देश्य से किया गया है ?

(A) मौद्रिक नीति की जाँच करने हेतु
(B) मौद्रिक नीति के संशोधन तथा मजबूती प्रदान करने के लिए
(C) मौद्रिक नीति के लिए फ्रेमवर्क तैयार करने के लिए
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer
Answer: ⇒ A

67. निम्नलिखित में से कौन M3 में नहीं आता है ?

(A) बैंकों के बचत खाते में जमा
(B) डाकखानों के बचत खाते में जमा
(C) बैंकों में सावधि जमा
(D) बैंकों के चालू खाते में जमा

Show Answer
Answer: ⇒B

68. निम्न में से किस वर्ग के पादप को “पादप वर्ग का उभयचर’ कहा जाता है।

(A) थैलोफाइटा
(B) टेरिडोफाइटा
(C) जिम्नोस्पर्म
(D) ब्रायोफाइटा

Show Answer
Answer: ⇒ D

69. अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप का पहला संस्करण किस देश ने जीता ?

(A) इंगलैंड
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) भारत
(D) पाकिस्तान

Show Answer
Answer: ⇒C

70. भारत में प्रथम औद्योगिक नीति घोषित की गई थी

(A) 1938 में
(B) 1958 में
(C) 1948 में
(D) 1951 में

Show Answer
Answer: ⇒ C

71. अवत्वचीय परत में किस प्रकार के ऊत्तक मौजूद हैं?

(A) वसीय
(B) रेखित पेशी
(C) उपकला
(D) स्तरीकृत

Show Answer
Answer: ⇒A

72. अपने सबसे बाहरी कक्ष में सात इलेक्ट्रॉनों वाले तत्वों का परिवार है।

(A) उत्कृष्ट गैसें
(B) क्षारीय भू धातु
(C) क्षारीय धातु
(D) हैलोजन

Show Answer
Answer: ⇒ D

73. इलेक्ट्रिक सेल …….।

(A) सर्किट को खोलता है या बंद करता है
(B) बिजली पैदा करता है
(C) इसके माध्यम से बिजली प्रवाहित करने देता है
(D) बिजली के प्रवाह के लिए मार्ग प्रदान करता है

Show Answer
Answer: ⇒D

74. मनुष्यों में, पेट से आने वाला भोजन है:

(A) बेसिक
(B) अम्लीय
(C) उदासीन
(D) सभी दिए गए विकल्प

Show Answer
Answer: ⇒B

75. धातुओं को बिना तोड़े, पीट कर पतली चादरें बनायी जा सकती है। ध तुएँ……… होती हैं।

(A) चालक
(B) आघातवर्धनीय
(C) तन्य
(D) चमकदार

Show Answer
Answer: ⇒ B

76. ‘कंकड़’ का कौन लिंग है?

(A) स्त्रीलिंग
(B) पुल्लिंग
(C) उभयलिंग
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer: ⇒B

77. जनार्दन का पर्यायवाची शब्द है-

(A) राम
(B) कृष्ण
(C) विष्णु
(D) ब्रह्मा

Show Answer
Answer: ⇒ C

78. ‘परिश्रम’ का विलोम है-

(A) आश्रय
(B) विश्रम
(C) विश्राम
(D) विशांत

Show Answer
Answer: ⇒ C

79. ‘जिसे बुलाया न गया हो’

(A) आहूत
(B) अनाहूत
(C) आत्मज
(D) अतिथि

Show Answer
Answer: ⇒B

80.’अज्ञ’ का विलोम—

(A) अज्ञानी
(B) तज्ञ
(C) प्रज्ञ
(D) चतुर

Show Answer
Answer: ⇒C

81. निम्न में से कौन-सा हार्मोन रक्तचाप तथा हृदय गति के दर को बढ़ा देता है?

(A) पैराथायरॉइड
(B) एड्रीनेलिन
(C) मेलाटोनिन
(D) सेरोटोनिन

Show Answer
Answer: ⇒ B

82. निम्न में से कौन-सा पोषक तत्व पौधों के लिए आवश्यक “मुख्य पोषक तत्व’ की श्रेणी में नहीं आते हैं?

(A) नाइट्रोजन
(B) पोटास
(C) मैग्नीशियम
(D) फॉस्फोरस

Show Answer
Answer: ⇒C

83. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कृषि सुनक’ निम्न में से किस पार्टी के नेता है?

(A) कंजर्वेटिव
(B) लिबरल पार्टी
(C) रिपब्लिकन पार्टी
(D) उपर्युक्त कोई नहीं

Show Answer
Answer: ⇒A

84. प्रकृति में पाया जाने वाला सबसे भारी तत्त्व है ( विकल्प में)

(A) एलुमिनियम
(B) आयरन
(C) सिलिकॉन
(D) यूरेनियम

Show Answer
Answer: ⇒ D

85. ऑक्टेन संख्या’ गुणवत्ता का माप है—-

(A) खाद्य तेलों की
(B) पेट्रोल की
(C) किरोसिन तेल की
(D) सुगन्धित तेलों की

Show Answer
Answer: ⇒ B

86. कपड़ों पर जंग के दाग किसके द्वारा हटाए जा सकते हैं ?

(A) ऑक्जैलिक अम्ल
(B) पेट्रोल
(C) ऐल्कोहॉल
(D) H2O2

Show Answer
Answer: ⇒A

87. मधुमक्खियों के प्रजनन एवं प्रबंधन को क्या कहते हैं ?

(A) सेरीकल्चर
(B) सिल्वीकल्चर
(C) पीसीकल्चर
(D) एपीकल्चर

Show Answer
Answer: ⇒ D

88. पेनिसिलिन किससे प्राप्त की जाती है ?

(A) फफूंद
(B) शैवाल
(C) वाइरस
(D) जीवाणु

Show Answer
Answer: ⇒ A

89. टूटी हड्डियों को जोड़ने के लिए निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है ?

(A) सफेद सीमेंट
(B) सफेद लेड
(C) जिंक ऑक्साइड
(D) प्लास्टर ऑफ पेरिस

Show Answer
Answer: ⇒D

90. गवर्नर द्वारा जारी किया गया अध्यादेश किसके द्वारा मंजूर किया जाता है ?

(A) राष्ट्रपति
(B) विधान परिषद् के मंत्रियों द्वारा
(C) विधानमंडल
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer
Answer: ⇒C

91. बिहार विधानसभा की वर्तमान सदस्य संख्या कितनी है?

(A) 253
(B) 243
(C) 233
(D) 223

Show Answer
Answer: ⇒B

92. केन्द्र सरकार के जल जीवन मिशन के तहत निम्नलिखित में से किस राज्य को ‘हर घर जल’ प्रमाणित राज्य घोषित किया गया है।

(A) उत्तराखंड
(B) गोवा
(C) मिजोरम
(D) सिक्किम

Show Answer
Answer: ⇒ B

93. राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम लागू हुआ है

(A) फरवरी 2006 में
(B) फरवरी 2007 में
(C) फरवरी 2008 में
(D) फरवरी 2009 में

Show Answer
Answer: ⇒A

94. जनवरी, 2023 में आयोजित कार्यक्रम में मिस यूनिवर्स 2022 का खिताब किसने जीता ?

(A) हरनाज कौर संधू
(B) करोलिना बिलावस्का
(C) आर बोनी गेब्रियल
(D) एंड्रिया मकर्या

Show Answer
Answer: ⇒C

95. यदि धन (मुद्रा) बहुत अधिक हो और माल बहुत कम हो तो वह स्थिति होती है–

(A) अवस्फीति
(B) (मुद्रा) स्फीति
(C) मंदी
(D) गतिरोध ( गतिहीनता)

Show Answer
Answer: ⇒ B

Direction (96-97): Choose the correct options.

96. The GST was rolled out, but unscrupulous businesses seem

to ………. it.

(A) conceal
(B) deceives
(C) evade
(D) baffle

Show Answer
Answer: ⇒ C

97. Soil and climatic conditions in the region were on-

ons.

(A) Conducive in
(B) Conducive to
(C) Conducive from
(D) Conducive From

Show Answer
Answer: ⇒ B

98. Choose the synonym of ‘wary’.

(A) Tired
(B) Reckless
(C) Negligent
(D) Cautious

Show Answer
Answer: ⇒ D

99. Choose the opposite of ‘onerous’.

(A) Arduous
(B) Laborious
(C) Strenuous
(D) effortless

Show Answer
Answer: ⇒ D

100. Choose the correct Indirect form-

Rahul said, “Where will I go now?”

(A) Rahul asked where would be go them.
(B) Rahul asked where he will go then.
(C)ahul asked where he would go then.
(D) None of these

Show Answer
Answer: ⇒ C

Bihar Police Constable Practice Test (100 Questions)

बिहार पुलिस कांस्टेबल का प्रश्नों का लगभग20 से अधिक प्रैक्टिस टेस्ट दिया गया है। इन प्रैक्टिस टेस्ट को आप बिल्कुल फ्री में प्रैक्टिस कर सकते हैं। 

Bihar Police Online QuestionImportant Links
Bihar Police Online Test – 1Click Here
Bihar Police Online Test – 2Click Here
Bihar Police Online Test – 3Click Here
Bihar Police Online Test – 4Click Here
Bihar Police Online Test – 5Click Here
Bihar Police Online Test – 6Click Here
Bihar Police Online Test – 7Click Here
Bihar Police Online Test – 8Click Here
Bihar Police Online Test – 9Click Here
Bihar Police Online Test – 10
Click Here
Bihar Police Online QuestionImportant Links
Bihar Police Online Test – 11
Click Here
Bihar Police Online Test – 12
Click Here
Bihar Police Online Test- 13Click Here
Bihar Police Online Test – 14Click Here
Bihar Police Online Test – 15Click Here
Bihar Police Online Test – 16Click Here
Bihar Police Online Test – 17Click Here
Bihar Police Online Test – 18
Click Here
Bihar Police Online Test – 19
Click Here
Bihar Police Online Test – 20
Click Here
Bihar Police Online Test – 21Click Here
Bihar Police Online Test – 22Click Here
Bihar Police Online Test – 23
Click Here

Navneet Verma

नवनीत वर्मा, News4exam.in के संस्थापक, लेखक और प्रकाशक हैं। उनके पास शिक्षा, टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरों को कवर करने का 5 वर्षों का अनुभव है। उन्होंने इस प्लेटफ़ॉर्म को विश्वसनीय और अद्यतित जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू किया, ताकि पाठकों को एक ही स्थान पर सही और सटीक जानकारी मिल सके। नवनीत वर्मा ने अपने कार्यकाल में कई छात्रों, टेक्नोलॉजी प्रेमियों और ऑटोमोबाइल शौकीनों को मार्गदर्शन और समाचार प्रदान किए हैं। उनके लेख सरल भाषा में होते हैं और तथ्यात्मक जानकारी पर आधारित होते हैं। News4exam.in एक विश्वसनीय हिंदी प्लेटफ़ॉर्म है, जहाँ पाठक नवीनतम समाचारों के साथ-साथ गहराई से विश्लेषण भी प्राप्त कर सकते हैं। वेबसाइट का उद्देश्य सूचना को सरल, स्पष्ट और भरोसेमंद तरीके से प्रस्तुत करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button